EDUCATION and CAREERINFORMATIONNATIONAL

आयुष कॉलेजों में शिक्षक बनने के लिए नया नियम NTET परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य

42views

आयुष कॉलेजों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने नया कदम उठाया है । केंद्र सरकार के मुताबिक आयुष कॉलेजों में शिक्षक बनने के लिए अगले सत्र से पात्रता परीक्षा (एनटीईटी) अनिवार्य होगी। इसी वर्ष अप्रैल में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (एनसीआइएसएम) ने इसकी अधिसूचना जारी की थी। पहले माना जा रहा था कि इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है, पर अब एनसीआइएसएम ने 24 सितंबर से डॉक्टरों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया है।

को मिलेगा टीचर्स कोड

देशभर में आयुर्वेद के 494 सहित आयुष के कुल 750 कॉलेज हैंजिनमें यह प्रक्रिया लागू होगी।यह व्यवस्था लागू होने आयुष शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एनटीईटी) पास करने की अनिवार्यता कॉलेजों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के लिए नहीं होगी।परीक्षा पास करने वाले डॉक्टरों को ही टीचर्स कोड मिलेगा। इस कोड के आधार पर ही वह आयुष कॉलेजों में फैकल्टी की नियुक्ति के लिए पात्र होंगे। एनटीईटी के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।