MADHYA PRADESH

किसानों का नर्मदा में जल सत्याग्रह,सोयाबीन का भाव 6 हजार करने की माँग

5views

हरदा -जिले में सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग लगातार उठाई जा रही है। इसके लिए किसानों से जुड़े संगठन, राजनीति पार्टी और किसान आवाज बुलंद कर रहे हैं।

किसानों ने सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर हंडिया तहसील में जल सत्याग्रह किया। सैकड़ों किसानों ने नारे लगाते हुए पानी में बैठकर सरकार से अपनी मांगें उठाईं। आंदोलन का यह चरण 24 सितंबर को मशाल जुलूस और 25 को हरदा बंद के साथ आगे बढ़ेगा।

रविवार को नर्मदा के हंडिया तहसील मुख्यालय स्थित रिद्धनाथ घाट पर जिले के सैकड़ों किसानों ने सुबह करीब 11 बजे शाम छह बजे तक जल सत्याग्रह किया। किसानों ने पानी में बैठकर नारे लगाए। हर किसान की यही पुकार सोयाबीन छह हजार…, कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान हम अपना अधिकार मांगने नहीं किसी से भीक मांगते फसल हमारी भाव तुम्हारे नहीं चलेगा नहीं चलेगा जय जवान जय किसानभारत माता की जयधरती माता की जय, नर्मदा जमैया की जयअबकी बार 6000 देना पड़ेगा 6000…, जैसे नारों से हंडिया का रिद्धनाथ घाट गूंज उठा।