INFORMATIONNATIONAL

जानिये क्यों संसद में गूंजा आवारा कुत्तों का मुद्दा

इस बार संसद में एक अनोखा मुद्दा उठाया गया, ये मुद्दा था आवारा कुत्तों का । दरअसल राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य जेबी माथेर हीशम ने केरल में आवारा कुत्तों के काटने से बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने का मुद्दा उठाया।कांग्रेस सांसद ने आवारा कुत्तों से होने वाली समस्याओं को संसद में गिनाया। कहा कि साल 2024 में 3.16 लाख से अधिक लोग कुत्तों के काटने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के कारण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद तक करना पड़ा।कांग्रेस सांसद जेबी माथेर हीशम ने केंद्र सरकार से एक विशेष पैकेज आवंटित करने और आवारा कुत्तों की समस्या पर काबू के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की। 

पांच साल में कुत्तों के काटने की घटनाओं में वृद्धि

कांग्रेस सांसद हीशम ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाया और कहा कि केरल में यह समस्या खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हाल में केरल के कोझिकोड में आवारा कुत्तों के खतरे के कारण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कुत्तों के काटने की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है और सिर्फ 2024 में ही 3.16 लाख से अधिक ऐसी घटनाएं हुईं हैं। 

विशेष पैकेज आवंटित करने की मांग

उन्होंने केरल में रेबीज टीकों की कमी होने का जिक्र किया। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से समस्या पर काबू के लिए प्रभावी कदम उठाने और राज्य के लिए एक विशेष पैकेज आवंटित करने की मांग की।