INFORMATIONNATIONAL

ट्रेन के अंदर और पटरियों के ऊपर रील बनाई तो दर्ज होगा केस

10views

भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए निर्देश जारी कर कहा है कि रेल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। यानी अगर कोई शख्स ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेल और रेल की पटरियों पर रील बनाते हैं। कई जगह ये भी देखा गया है कि रील बनाते-बनाते लोग चलती ट्रेन से घायल भी हुए हैं। युवाओं में खासकर यह क्रेज है कि वह रेलवे की पटरियों पर जाकर एक्शन रील बनाते हैं या फिर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जैसेकि ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख दिया या कोई सामान रख दिया। इस तरह की रील बनाने वाले लोग खुद के साथ-साथ रेल यात्रियों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।

ऐसे में रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में रील बनाने को लेकर सरकार सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

हालही में सामने आया था एक वायरल वीडियो 

हालही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का एक चलती हुई ट्रेन के साथ स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक ट्रेन के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चलना शुरू करती है, इसी दौरान एक शख्स ट्रेन के साथ भागता है और कुछ देर में हैंडल पकड़कर प्लेटफॉर्म पर पैरों को रोकते हुए स्लिप मारकर ट्रेन के साथ आगे जाने लगता है। चलती ट्रेन के साथ इस तरह वो खतरनाक स्टंट करता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंत में वो ट्रेन के अंदर चढ़ जाता है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई, मगर अभी वायरल जरूर हो रहा है।