INFORMATIONINTERNATIONAL

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति,गाजियाबाद की बेटी ने लहराया अमेरिका में जीत का परचम

12views

दुनिया का सुपरपॉवर अमेरिका अब डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में दुनिया में अपनी धाक जमाने को तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हर्ष का माहौल है। ट्रंप की प्रतिद्वंदी  कमला हेरिस ने भी अपनी हार और ट्रंप की जीत को स्वीकार कर लिया है। कमला हैरिस ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी। वहीं जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है। 

गाजियाबाद की बेटी ने लहराया जीत का परचम

 अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की धूम है। रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वहीं, डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं। अब उनकी जीत से गाजियाबाद में उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शादी के बाद अमेरिका गई थी सबा हैदर

दरअसल, सबा हैदर के परिवार का मूल बुलंदशहर से है। फिलहाल, उनका परिवार गाजियाबाद की चित्रगुप्त विहार कालोनी में रहता है। गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा, “आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरी बेटी इंटेलिजेंट है। सबके आशीर्वाद और अपनी मेहनत से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है। मेरी बेटी ने शहर से ही बीएससी में टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। मेरा दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है। राजनीति हमारे खून में है। उसको अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया। उसके दोस्तों ने उसे प्रेरित किया और उसने चुनाव जीत लिया।