INTERNATIONAL

दिवाली से पहले पाकिस्तानी हिंदुओं को लेकर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, एस. जयशंकर फैक्टर को बताया जा रहा बड़ी वजह

11views

दिवाली के ठीक पहले पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान में घोषणा हुई है कि दीपावली (Diwali) के अवसर हर हिंदू परिवार को कैश देकर सरकार उनकी सहायता करेगी। सिर्फ हिंदू समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि सिख समुदाय को भी इसका लाभ मिलेगा। सिख परिवारों को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर कैश मिलेगा। बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई धर्म के लोग अल्पसंख्यक समुदाय में गिने जाते हैं। 

कैसे काम कर गया एस. जयशंकर फैक्टर

पाकिस्तान सरकार के फैसले के पीछे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर फैक्टर बताया जा रहा है क्योकि एक हफ्ते पहले ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। वहां पर उन्होंने आतंकवाद और संप्रुभता पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को लताड़ लगा दी थी।

पंजाब सरकार ने किया ऐलान

दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शहबाज़ सरकार की भतीजी मरियम नवाज ने ये अपने प्रांत के हिंदु और सिख समुदाय के लिए ये बड़ा ऐलान किया है। पंजाब सरकार के मुताबिक दीपावली और गुरु नानक जयंती पर सरकार की तरफ से त्यौहार कार्ड  जारी किए जाएंगे और प्रत्येक परिवार को 10 हजार PKR (पाकिस्तानी रुपया, भारतीय रुपए में 3000 रुपए) दिए जाएंगे। मरियम नवाज़ सरकार का कहना है कि हर कुल 2200 परिवारों को ये सहायता दी जाएगी।  पंजाब सरकार के प्रवक्ता के बीते बुधवार को दिए गए इस बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को “हमारे हिंदू और सिख भाइयों” को त्योहार कार्ड बांटने की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने का निर्देश दे दिया है।

करतारपुर साहिब बिना वीज़ा आ पाएंगे भारतीय 

वहीं गुरु नानक देव की 555 जयंती पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब की भारतीयों के लिए वीज़ा फ्री यात्रा का भी ऐलान किया गया है। बीते मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया गया था। करतारपुर साहिब में ही गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी साल बिताए थे। बता दें कि पाकिस्तान में दिवाली 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाई जा रही है और गुरु नानक देव की जयंती 15 नवंबर को है। ऐसे में पंजाब सरकार का कहना है कि “हमारे हिंदू और सिख भाईयों के लिए उनके त्यौहारों पर त्यौहार कार्ड जारी किए जाएंगे जिसके तहत उन्हें कैश देने की सहायता दी जाएगी”