INTERNATIONAL

भारत ने म्यांमार की मदद के लिये आगे बढ़ाया हाथ,आपरेशन ब्रम्हा के तहत भेजी 15 टन राहत सामग्री

A building is damaged after earthquake Friday, March 28, 2025, in Naypyitaw, Myanmar. AP/PTI(AP03_28_2025_000336B)

शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। जिसमें लगभग 1000 लोगों की मौत की खबर है।भारी तबाही के बाद भारत ने म्यांमार में 15 टन राहत सामग्री और NDRF के 80 बचाव कर्मियों का एक दल भेजा है। इसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम दिया गया है।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की जनता सरकार के प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की। पीएम ने कहा कि करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में भारत ने सहायता के तौर पर म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी है। सूत्रों ने बताया कि हिंडन में मौजूद भारत वायुसेना के स्टेशन हिंडन से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) सी-130जे विमान में सवार होकर म्यांमार को राहत सामग्री भेजी गई। सूत्रों के अनुसार, राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक जीचें शामिल हैं।