INFORMATIONINTERNATIONAL

म्यांमार की मदद के लिए इन देशों ने हांथ बढ़ाया

भारत ने म्यांमार भेजी 15 टन राहत सामग्री और 80 रेस्क्यू वर्कर्स

भूकंप के बाद भारत ने म्यांमार में 15 टन राहत सामग्री और NDRF के 80 बचाव कर्मियों का एक दल भेजा है। इसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम दिया गया है।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की जनता सरकार के प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की। पीएम ने कहा कि करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

दक्षिण कोरिया ने भी बढ़ाया मदद के लिए हांथ

दक्षिण कोरिया म्यांमार में भूकंप पीड़ितों के लिए 2 मिलियन डॉलर (करीब 16.5 करोड़ रुपए) की सहायता प्रदान करेगा। यह मदद इंटरनेशनल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन के जरिए से भेजी जाएगी।

115 करोड़ रुपए की मदद देगा चीन

चीन की विदेशी सहायता एजेंसी ने कहा कि वह म्यांमार को करीब 14 मिलियन डॉलर (115 करोड़ रुपए) की मानवीय सहायता देगा। चाइना एड नाम की यह एजेंसी सोमवार से तंबू, कंबल, फर्स्ट एड किट, भोजन, पीने का पानी और अन्य जरूरी सामान भेजना शुरू करेगी।

UN ने म्यांमार को 43 करोड़ रुपए की मदद

  • संयुक्त राष्ट्र ने रिलीफ प्रोग्राम शुरू करने के लिए म्यांमार को 5 मिलियन डॉलर (43 करोड़ रुपए) दिए।
  • रूस के इमरजेंसी मंत्रालय ने 120 बचावकर्मियों और जरूरी सामान के साथ दो विमानों को भेजा।

डोनाल्ड ट्रम्प ने म्यांमार की मदद का ऐलान किया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद करेगा। ट्रम्प ने कहा कि म्यांमार में जो हुआ वह भयानक है। हमने पहले ही वहां बात कर ली है। जल्द ही मदद पहुंचेगी।