MADHYA PRADESH

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा पर कांग्रेस की आपत्ति

17views

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को दी जानेवाली राशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में हुए कार्यक्रम में न केवल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ डाले बल्कि उन्हें दी जानेवाली राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए, 5 हजार रुपए तक करने की भी घोषणा की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने बुधनी की चुनावी सभा में यह घोषणा कर दी। सीएम की इस घोषणा पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने सीएम की इस घोषणा को चुनावी नियम कानूनों के लिहाज से अनुचित बताते हुए चुनाव आयोग से इसपर संज्ञान लेने को कहा है।

सीएम मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह तक करने की घोषणा की थी। योजना के तहत पात्र महिलाओं को अभी 1250 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है। राशि बढ़ोत्तरी के ऐलान को कांग्रेस ने चुनावी नियमों के विपरीत बताया।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने उपचुनावों के बीच लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ोत्तरी की घोषणा पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से संज्ञान देने को भी कहा। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में ट्वीट भी किया। उनकी पोस्ट को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एकाउंट पर रिपोस्ट किया।