आधार कार्ड आज के समय बहुत जरूरी दस्तावेज है। सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। आधार में नाम, पता, फोन नंबर और फिंगरप्रिंट की जानकारी रहती है। किसी गलत हाथों में आधार कार्ड के पड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है। आप घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आधार नंबर कहां और कब इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है। यह सर्विस पूरी तरह से निशुल्क है।
आधार प्रमाणीकरण जांचने की प्रक्रिया
स्टेप 1- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आधार सर्विस में जाकर नीचे तरफ Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज सहित मांगी गई जानकारियां भरनी है।
स्टेप 6- वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही पिछले 6 महीने की लिस्ट आ जाएगी। जिसमें आधार का इस्तेमाल कहां हुआ है, इसकी जानकारी होगी।
आधार का गलत इस्तेमाल होने पर कहां शिकायत करें?
अगर आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1947 और help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वहीं, uidai.gov.in/file-complaint पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।