INFORMATIONNATIONAL

महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, ‘OBC समाज का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं’,

7views

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पर जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

छत्रपती संभाजीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र का ये चुनाव केवल नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है। इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं। पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजी नगर को ये नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी। अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई। जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया। हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया।“

उन्होंने आगे कहा, “औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ किसे हुई थी? इसी कांग्रेस पार्टी को, अघाड़ी वालों को… जिसके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए कोर्ट तक चले गए थे।“ इस सभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और अन्य महायुति के दिग्गज नेता मौजूद थे।

‘महायुती आहे, तर गती आहे…’

पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन का नेतृत्व करना है। बीजेपी और महायुति इसी संकल्प को लेकर काम कर रहे हैं। इसलिए आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। लेकिन महाविकास अघाड़ी (MVA) वालों ने महाराष्ट्र की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए।“

उन्होंने कहा, ये एमवीए वाले आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे। जनता से अनुरोध है कि इन अघाड़ी वालों को घुसने ही मत देना। इसलिए मैं कहता हूं… बीजेपी – महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे.”