NATIONALUTTARAKHAND

उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, EC को कहा- वन विभाग के कर्मचारियों को चुनाव से रखा जाए दूर

उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं ने हर किसी को गंभीर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की सरकार से जंगलों में लग रही आग को गंभीरत से निपटने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि आग की इन घटनाओं पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई नहीं की है। चुनाव आयोग को निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी चुनाव और चारधाम यात्रा में अपने ड्यूटी कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को इससे मुक्त किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया है कि आग की घटनाओं के बाद तुरंत ही नेशनल व स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जंगल में आग लगते ही राज्य वर्कफोर्स का सही तरह से इस्तेमाल करे। वन विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द ही भरना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर सही तरह से काम किया जा सके।