INFORMATIONINTERNATIONAL

पीएम मोदी ने की जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा

26views

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Chancellor Of Germany Olaf Scholz) से मुलाकात की। जर्मन चांसलर तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। इसी वजह से पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) को एक दिन पहले ही छोड़कर भारत आ गए, क्योंकि उनकी जर्मन चांसलर से मुलाकात भी पहले से ही तय थी। स्कोल्ज़ ने पीएम मोदी के आवास पर आज सुबह उनसे मुलाकात की

अहम विषयों पर की चर्चा

पीएम मोदी और स्कोल्ज़ ने रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे अहम विषयों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने सुरक्षा, रक्षा सहयोग, प्रतिभाशील लोगों के फायदे के लिए ज़्यादा अवसर, गहन आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी और उभरती और रणनीतिक तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की। दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी में मज़बूती पर भी पीएम मोदी आने स्कोल्ज से चर्चा की। पीएम मोदी ने स्कोल्ज़ से अपनी मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया और बताया कि स्कोल्ज़ से मिलकर और विभिन्न अहम विषयों पर चर्चा करके उन्हें खुशी हुई। पीएम मोदी ने बताया कि इस बातचीत और अहम विषयांह पर चर्चा से भारत और जर्मनी की दोस्ती को और मज़बूती मिलेगी। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के पास विकासात्मक सहयोग का एक मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड है और आने वाले समय में वह इसे और बेहतर बनाने की उम्मीद करते हैं।