INFORMATION

घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के ये गांव,भूल जाएंगे पहाड़ों पर जाना।

5views

चाहे हम सभी दुनिया के किसी भी कोने में घूम लें, लेकिन जो फील भारत में हैं, वो कहीं नहीं। वहीं बात भारत अगर यहां गांव की हैं, तो बता दें, भारत के अधिकांश गांव अपने मनमोहक दृश्यों और संस्कृति के लिए देश और दुनिया में जाने जाते हैं, ऐसे में अगर आप पहाड़ घूम-घूम कर बोर हो गए हैं, तो हम आपको भारत के उन गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप छुट्टी मनाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां का वातावरण इतना शांत है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। खास बात ये है कि यहां टूरिस्ट्स की जरूरत से ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं, इन गांव के बारे में।

मलाणा, हिमाचल प्रदेश

पार्वती घाटी में बसा मलाड़ा गांव हिमालय के मनमोहक दृश्यों और अपनी खास संस्कृति के लिए जाना जाता है। बता दें, इस गांव को ‘तब्बूओं के गांव’ के नाम से भी जाना जाता है, जहां के निवासी प्राचीन रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और बाहरी लोगों के साथ कम से कम बातचीत पसंद करते हैं। अगर आप घूमने के साथ- साथ भारत के गांव के कल्चर को करीब से देखना चाहते हैं, तो यहां घूमना बेस्ट ऑप्शन होगा। यहां आपको पत्थर के घर, सीढ़ीदार खेत और ट्रैकिंग करने का मौका मिलेगा।

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप ऐसे गांव की तलाश कर रहे हैं, तो जन्नत की फील दें, तो आप अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली घूमने जा सकते हैं। जीरो वैली की गिनती भारत के सुंदर गांव में की जाती है, जो हरे-भरे धान के खेतों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। बता दें, ये गांव अपातानी जनजाति (Apatani tribe) का घर है।

ये जनजाति यहां सदियों से रह रही है। देश और दुनिया में ये गांव अपनी अनूठी खेती टेक्निक और म्यूजिकल फेस्टिवल के लिए जाना जाता है। बता दें, यहां की जीरो वैली में बड़े स्तर पर म्यूजिकल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जहां कानों को सुकून देने वाले म्यूजिक के साथ- साथ आप सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं।

किब्बर, स्पीति घाटी

किब्बर (Kibber) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल और स्पीति ज़िले में स्थित एक गांव है, जो 4,270 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों से घिर इस गांव में आपको ज्यादातर घर सफेद रंग के देखने को मिलेंगे। यही नहीं घूमने- फिरने के शौकीनों की लिस्ट में ये गांव टॉप है।

यहां आपको प्रसिद्ध मठ, किब्बर वाइल्डलाइफ सेंचुरी और दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ ये ऐसा गांव अपने भीतर की शांति को महसूस करेंगे, जिसकी तलाश हम अक्सर शहर के चकाचौंध वाली जिंदगी में किया करते हगैं।

खिमसर, राजस्थान

थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित, खिमसर ऐतिहासिक गांव है, जो रेत के टीलों की सुंदरता को दर्शाता है। इस गांव की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट्स आ जाते हैं। यहां आपको 16वीं सदी का खिमसर किला, जो अब एक हेरिटेज होटल है, उसे देखने का मौका मिलेगा। यहां आप ऊंट सफारी, फोक पर्फॉमेंस और खूबसूरत सनसेट का लुत्फ उठा सकते हैं।