दिल्ली में शपथ ग्रहण के बाद सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। शनिवार को आतिशी और पांच अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद देर शाम को विभागों के बंटवारे की सूची भी सामने आ गई। आतिशी ने अपने पास 13 विभाग रखे और वहीं सौरभ भारद्वाज को 8 विभागों मिले हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मुख्यमंत्री के पास पहली बार विभाग होंगे। नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद भी नहीं होगा। पूर्ववर्ती सरकारों में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों को छोड़कर अपने पास कोई विभाग नहीं रखा था। जबकि केजरीवाल की तीनों सरकारों में मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे।
शनिवार को आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही सभी मंत्रियों को कार्य आवंटन नियम, 1993 के नियम 3 के तहत मंत्रिपरिषद को विभाग आवंटित कर दिए। इस आवंटन को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी भी दे दी।
मुख्यमंत्री के आदेश मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पास 13 महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं। इसमें बिजली, पानी और शिक्षा तीनों शामिल हैं। आम आदमी पार्टी इन तीनों मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है। इसके अलावा राजस्व, योजना, सेवा विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग उनके पास हैं।