कमलनाथ के गढ़ में बुरी तरह हारी भाजपा..बहुमत के बाद भी देखा हार का मुंह
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के गढ़ में अंतिम किला जीतने की कोशिश में रही भाजपा को मुंह की खाना पड़ी। यहां भाजपा पार्षदों की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। यद्यपि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने वालों की संख्या अधिक रही, लेकिन यह संख्या उतनी नहीं रही कि प्रस्ताव पास हो पाता। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 27 और विपक्ष में 21 वोट पड़े। इस मामले में भाजपाई खेमे से क्रास वोटिंग की गई है। इय तरह से साफ हो गया कि छिंदवाड़ा नगर निगम में...