दतिया में विराजी हैं शत्रुहंता और राजसत्ता की देवी मां पीतांबरा, देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
मां पीतांबरा की नगरी दतिया देश में एक अलग पहचान रखती है। राजसत्ता की अधिष्ठात्री देवी मां बगुलामुखी यहां स्थित पीतांबरा पीठ में विराजमान हैं। देश विदेश के साधक यहां जप तप साधना के लिए डेरा जमाए रहते हैं। तंत्र मंत्र के लिए सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर पर पूरे बारह माह ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम रहता है। धार्मिक मान्यता है कि पीतांबरा माई के दर्शन मात्र से ही शत्रु और कष्टों का विनाश हो जाता है। इसके अलावा कई अलग-अलग धार्मिक मान्यताएं भी इस शक्तिपीठ से जुड़ी हुई हैं।...