5
खाने का असल मकसद शरीर को पोषण और ताकत देना होता है। जब इस लक्ष्य से खाने की प्लेट भटक जाए और आप मात्र पेट भरने के लिए या फिर स्वाद लेने के लिए खाना खाएं, तो मान लें कि आपको ढेरों बीमारियां किसी न किसी रूप में जरूर याद करेंगी, इसलिए अपने खाने की थाल में एक बैलेंस प्लेट बना कर रखें। कम खाएं लेकिन स्वस्थ खाएं।
आइए जानते हैं भूख से कम सीमित आहार लेने के फायदे
- पाचन तंत्र को राहत – अधिक खाने से पाचन तंत्र को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में भूख से थोड़ा कम खाने से पेट हल्का रहता है, पाचन तंत्र को राहत मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है।
- वेट लॉस – जब सीमित मात्रा में कैलोरी इंटेक होती है तो ये मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और वेट लॉस में मदद करता है। इससे शरीर हल्का महसूस होता है और पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है।
- लो कोलेस्ट्रॉल – कम कैलोरी के सेवन से ट्राईग्लिसराइड और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कम होती है। इससे हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा टलता है।
- लंबी उम्र – जब शरीर में कम कैलोरी जाती है तो वेट मैनेजमेंट के साथ ही इससे बढ़ती उम्र के साथ होने वाली कई बीमारियों से भी बचाव होता है। इससे इंसान लंबी उम्र तक स्वस्थ जीता है।
- एजिंग करे दूर – जब इंसान भूख से कम खाता है तो ये सेक्शुअल हार्मोन को प्रभावित करता है। जब शरीर में मौजूद कोशिकाओं को पाचन क्रिया और टॉक्सिन निकालने जैसे काम से राहत मिलती है तो ये तेज़ी से रिपेयर और हीलिंग का काम करता है। इससे स्किन का फ्री रेडिकल डैमेज से बचाव होता है। इससे नई स्वस्थ कोशिकाएं बनती हैं और एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती
add a comment