राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री बने नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक
35
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत मां गंगा की आरती और पूजा से की। फिर क्रूज में सवार होकर नमो घाट पहुंचे। यहां से काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे और फिर कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करते समय मोदी के प्रस्ताव भी साथ रहे। प्रस्तावकों में वैदिक आचार्य गणेश्वर शास्त्री भी थे। बता दें, गणेश्वर शास्त्री ने ही 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था।
add a comment