CHHATTISGARHNATIONAL

छत्तीगसढ़ के बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इनमें से 9 पर 39 लाख का ईनाम

33views

जनवरी 2024 से अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं, 76 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 9 नक्सलियों के ऊपर 39 लाख रुपये का इनाम भी है। वहीं दो नक्सलियों मुन्ना हेमला उर्फ चंदरू के ऊपर 18 और मुन्ना पोटाम के ऊपर 6 स्थाई वारंट लंबित हैं। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग 30 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया‌ है।

सभी ने नक्सल संगठन छोड़ने का कारण उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और नक्सलियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया। इन्हें उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।