JHARKHANDNATIONAL

जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, उन्हें मोदी ने पूजा, कोडरमा में बोले प्रधानमंत्री

100views

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने सालों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं आतंक हो या नक्सलवाद। तीसरे कार्यकाल में इन पर बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है। झारखंड दोबारा नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र की जनता ने सालों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है। कांग्रेस सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में फेंक दिया। नक्सलवाद ने अनेत माताओं के सपनों को कुचल डाला।’

मोदी का मंत्र है वंचितों को वरीयता

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के गरीबों को मुक्त करना चाहता हूं। जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, उन्हें मोदी ने पूजा है। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ, न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान रहे। मेरे घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा। मैं एक गरीब मां का बेटा हूं। चाय बेचते-बेचते यहां तक पहुंचा हूं

संविधान के प्रति मुहर लगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमवार को श्रीनगर में मतदान हुए। भारत के संविधान के प्रति मुहर लगाई गई है। दशकों के बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था। लोग उमंग और उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे कि धारा 370 जाने के बाद और नरेंद्र मोदी के आने के बाद यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग 370 को लेकर मुझे दिन-रात गालियां दे रहे थे। वे कान खोलकर सुन लें। यह 370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है।’